धनबाद: लगातार आठवें दिन भी विधायक राज सिन्हा सड़कों पर जरूरतमंदों को अनाज बांटते दिखे। इसी दिशा में आज हीरापुर सावपाड़ा, धनसार थाना के पीछे भुइयाँपट्टी, धनसार स्थित हरिपुर धौड़ा, नई दिल्ली कॉलोनी, स्टेशन धौड़ा करकेंद, पुटकी 13 नंबर, पुटकी प्रेम नगर में हजारों पैकेट बांटे और मनईटांड़ कुम्हार पट्टी और पाण्डरकनाली जैसी कई जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को चावल-दाल के पैकेट बनाकर सौंपते हुए जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी।
अभी तक कुल 170 क्विंटल चावल और 30 क्विंटल दाल का वितरण विधायक राज सिन्हा कर चुके हैं।अनाज बांटने के क्रम में विधायक राज सिन्हा खुद भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह कर रहे रहें।
अभी तक कुल 170 क्विंटल चावल और 30 क्विंटल दाल का वितरण विधायक राज सिन्हा कर चुके हैं।अनाज बांटने के क्रम में विधायक राज सिन्हा खुद भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह कर रहे रहें।
COMMENTS