धनबाद: कोरोना वाइरस जैसे महामारी से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिसका हमे भारतीय होने पर गर्व है ।जिला प्रशाशन, की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही केंद्र और राज्य सरकारों के योजनावो के क्रियान्वन में ।
धैया जैन समाज के सदस्यों ने 6 अप्रैल को पड़ने वाले महावीर जयंती के अवसर पर मुख्य मंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपया देने का निर्णय किया ।
हमलोगों ने 1 लाख रुपया संकलित कर उस राशि का ड्राफ्ट बनवा कर धनबाद के उपायुक्त महोदय को दे दिया ।
इस कार्य में जिनका सहयोग रहा वो है
चक्रेश जैन, संजय गोधा, प्रमोद कुमार जैन, सुशील बाकलीवाल, विमल गोधा, विजय गोधा, विजय जैन, नवीन गोधा, संतोष जैन, कुसुम जैन, पप्पन जैन, राकेश जैन, भारती जैन, मनीष शाह, मनीष झांझरी, प्रमोद जैन, संदीप जैन, तारा देवी जैन, हरख चंद जैन, बिनोद जैन, दीपक जैन और माला बाकलीवाल ।
धैया जैन समाज के सदस्यों ने 6 अप्रैल को पड़ने वाले महावीर जयंती के अवसर पर मुख्य मंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपया देने का निर्णय किया ।
हमलोगों ने 1 लाख रुपया संकलित कर उस राशि का ड्राफ्ट बनवा कर धनबाद के उपायुक्त महोदय को दे दिया ।
इस कार्य में जिनका सहयोग रहा वो है
चक्रेश जैन, संजय गोधा, प्रमोद कुमार जैन, सुशील बाकलीवाल, विमल गोधा, विजय गोधा, विजय जैन, नवीन गोधा, संतोष जैन, कुसुम जैन, पप्पन जैन, राकेश जैन, भारती जैन, मनीष शाह, मनीष झांझरी, प्रमोद जैन, संदीप जैन, तारा देवी जैन, हरख चंद जैन, बिनोद जैन, दीपक जैन और माला बाकलीवाल ।
COMMENTS