मड़ियाहूं (जौनपुर) के मड़ियांहू कस्बे में कुछ लोग लाकडाउन जो शासन द्वारा लागू किया गया है
उसका सरेआम पालन न करके शासन व प्रशासन के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां। इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें तथा थोक जूता-चप्पल की दुकानें सदरगंज कजियाना मोहल्ले में खोले रहे हैं
जिससे उसे देखकर भविष्य में अन्य दुकानों के खुलने की आशंका बन रही है। प्रशासन को ध्यान में रखकर इन दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए
संवाददाता रवि
COMMENTS