जौनपुर।
शासनादेश एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के आदेश एवं जिलाधिकारी जौनपुर ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर और अन्य अधिकारियों के आदेश के बावजूद मड़ियाहूं कस्बा में अनेकों जगह विदेशी शराब, देसी शराब गुटखा तंबाकू का खुलेआम बिक्री हो रहा है
इसी के साथ-साथ जमालापुर चोरारी रामपुर ,बड़ेरी बाजार में खुलेआम विदेशी शराब एवं देसी शराब की बिक्री कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा की जा रही है और संपूर्ण कार्य लोग अपने-अपने घरों से कर रहे हैं इसी प्रकार बड़े-बड़े गुटखा के व्यवसाई अपनी दुकान तो बंद किए हुए हैं परंतु अपने घरों से कस्बा मडियाहू में तिगुना चौगुना दामों पर गुटखा सुरती एवं विदेशी एवं देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं जिससे शासन की मंशा के विपरीत खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
शासनादेश एवं मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के आदेश एवं जिलाधिकारी जौनपुर ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर और अन्य अधिकारियों के आदेश के बावजूद मड़ियाहूं कस्बा में अनेकों जगह विदेशी शराब, देसी शराब गुटखा तंबाकू का खुलेआम बिक्री हो रहा है
इसी के साथ-साथ जमालापुर चोरारी रामपुर ,बड़ेरी बाजार में खुलेआम विदेशी शराब एवं देसी शराब की बिक्री कुछ प्रतिष्ठित लोगों द्वारा की जा रही है और संपूर्ण कार्य लोग अपने-अपने घरों से कर रहे हैं इसी प्रकार बड़े-बड़े गुटखा के व्यवसाई अपनी दुकान तो बंद किए हुए हैं परंतु अपने घरों से कस्बा मडियाहू में तिगुना चौगुना दामों पर गुटखा सुरती एवं विदेशी एवं देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं जिससे शासन की मंशा के विपरीत खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS