मोकामा विधानसभा: मोकामा नगरपरिषद के वार्ड नंबर -6 मे तब्लीगी जमात निजामुद्दीन दिल्ली मे शामिल होकर आए स्थानिय लोग देर रात्रि मिले हैं। मोकामा पुलिस प्रशासन ने देर रात्रि इनलोगों को ढूंढकर पटना मे करोना की जांच के लिए भेजा है।
इनमे से कई को जांच होने के बाद क्वांटिरीन किया जायेगा।
ज्ञात हो की तब्लीगी जमात मे शामिल होकर आए सैकड़ों लोग भूमिगत हो गए हैं। लेकिन इनलोगों का पुरा डाटा पुलिस प्रशासन एवं खुफिया विभाग को उपलब्ध हो चुका है और करोना का वायरस अन्य मे ना फैले इसलिए तब्लीगी जमात मे शामिल लोगों को पूरे देश मे ढूंढा जा रहा है। जिससे वायरस का प्रकोप ना बढ़े।
इनमे से कई को जांच होने के बाद क्वांटिरीन किया जायेगा।
ज्ञात हो की तब्लीगी जमात मे शामिल होकर आए सैकड़ों लोग भूमिगत हो गए हैं। लेकिन इनलोगों का पुरा डाटा पुलिस प्रशासन एवं खुफिया विभाग को उपलब्ध हो चुका है और करोना का वायरस अन्य मे ना फैले इसलिए तब्लीगी जमात मे शामिल लोगों को पूरे देश मे ढूंढा जा रहा है। जिससे वायरस का प्रकोप ना बढ़े।
COMMENTS