फतेहपुर शहर कोतवाली के अंतर्गत राधानगर चौकी के पास बहुआ रोड पुलिया के समीप स्थित ब्रम्हनगर निवासी पुनीत कुमार द्विवेदी के मकान में रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात व नगदी पार कर दी।
पीड़ित ने बताया कि उसकी सास की तबियत सीरियस थी तो 2 अप्रैल को अपनी पत्नी व 2 बच्चो को लेकर वह अपनी ससुराल अशोथर चला गया। मकान में ताला बंद था। कल 4 अप्रैल को शाम को जब वह परिवार के साथ लौटा तो उसके होश उड़ गए। मकान की दूसरी मंजिल में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरो ने अलमारी व लाकर को तोड़कर लाखो के जेवरात व नगद रुपया पार कर दिया था। पुलिस को तुरंत सूचना दी गयी तथा कोतवाली में भी तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल करते हुए अतिशीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। इस तरह की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए हमें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। हम अपने मोहल्ले व घर के आसपास किसी भी संदिग्ध व नए व्यक्ति को देखे तो उससे पूंछताछ करे । संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें
COMMENTS