जहानाबाद फतेहपुर के अन्तर्गत थानाक्षेत्र के गांव कापिल मे अपने तेरह वर्षीय लड़के साथ बकरी लेकर खेतो जा रही महिला को बाइक सवारो ने बकरी को टक्कर मार दी महिला के कहने पर बाइक सवारों ने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुऐ महिला व उसके पुत्र को मारा पीटा जिससे पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे सीएचसी से कानपुर रिफर कर दिया गया है ।भुक्तभोगी की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा लिखा है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव कापिल निवासिनी गुड़िया अपने तेरह वर्षीय पुत्र विकास के साथ बकरी लेकर खेतों की तरफ जा रही थी तभी बाइक सवार कमल उत्तम आशीष उत्तम निवासी नोनारा बकरी पर टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया गुड़िया द्वारा कहने पर वह दोनों लड़ाई पर आमादा हो गए तभी दूसरी बाइक से पीछे से आ रहे उनके दोस्त रिषभ उत्तम निवासी रनूपुर व आदित्य निवासी नोनारा उक्त महिला व पुत्र पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे जिससे महिला सहित पुत्र घायल हो गए दोनों को सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया जहां से पुत्र की हालत गंभीर हो ने के चलते उसे हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया भुक्तभोगी गुड़िया ने घटना की तहरीर थाने में दी जिस पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
COMMENTS