चाय-पान की दुकानें हर हाल में नहीं खुलनी चाहिए: जिलाधिकारी।
निर्धारित रेटचार्ट से अधिक राशि मांगने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई।बेतिया जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता तथा लाॅकडाउन के मद्देनजर जिले के सभी चाय-पान की दुकानें हर हाल में नहीं खुलनी चाहिए। इन चाय-पान की दुकानों पर कुछ लोग जमावड़ा लगाकर लाॅकडाउन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो अत्यंत ही खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आवश्यकता है कि किसी भी सूरत में चाय-पान की दुकानों को नहीं खुलने दें। वे कार्यालय प्रकोष्ठ में लाॅकडाउन को लेकर गठित हुई विभिन्न कोषंागों के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति कार्यालय से प्रतिदिन विभन्न खाद्य पदार्थों का रेटचार्ट निर्गत किया जायेगा। अगर कोई दुकानदार निर्गत रेटचार्ट से अधिक राशि की मांग उपभोक्ताओं से मांग करता पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, एचएचओ, एमओ इसका लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आवश्यक सामग्रियों की बिक्री करने वाले दुकानदार अपने यहां सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर रखेंगे ताकि खरीदारी करने वाले ग्राहकों के बीच दूरी बनी रहें। उन्होंने कहा कि जिले के वैसे हाट-बाजार जो संकरी हों उसको अन्यत्र खाली स्थान पर लगवाया जाय। उन्होंने कहा कि बेतिया शहर में आवश्यक वस्तुओं/दवाओं की होम डिलेवरी भी आज से प्रारंभ हो गयी है। इस व्यवस्था को शीघ्र ही जिले के सभी क्षेत्रों में लागू करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह निदेश दिया है कि खाद्य सामग्रियों से संबंधित मिल जैसे आटा, चूड़ा आदि को सुचारू ढंग से चलवाया जाय ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के खाद्य पदार्थों के थोक व्रिक्रेताओं के साथ समय-समय पर बैठक करते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। जविप्र दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही कोताही एवं अनियमितता को जिलाधिकारी द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा कहा गया कि ऐसा करने वाले डीलर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा होम कोरंनटाईन सेल, ट्रैकिंग एंड माॅनिटरिंग सेल, आइसोलेशन सेन्टर माॅनिटरिंग सेल, कन्फमर्ड केसेस सेल, लाॅकडाउन इनफोर्समेंट सेल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गयी।
COMMENTS