कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहिया, सेविका तथा सहायिका का महत्वपूर्ण भूमिका, जिला स्तर पर प्रशिक्षण देकर बचाव कीट उपलब्ध कराएं सिविल सर्जन-उपायुक्त
उपायुक्त ने किया हेल्प डेस्क का निरीक्षण,कंट्रोल रूम तथा आइसोलेशन वार्ड का भी किया निरीक्षण
सिमडेगा-उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी,सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि पूरे भारत में कोरोना वायरस तीसरे स्टेज से गुजर रहा है, इस स्टेज में वायरस समुदाय स्पर्श के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचता है। अतः कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान करने में अब सहिया, सेविका तथा सहायिका कर्मियों की अहम भूमिका है। अतः जिला स्वास्थ्य विभाग तथा सिविल सर्जन सिमडेगा से अनुरोध होगा कि इन कर्मियों को इस बीमारी के लक्षण तथा बचाव हेतु कारगर उपायों की जानकारी जल्द से जल्द प्रदान कर जरूरी किट उपलब्ध कराएं ताकि ये कर्मी ग्राम तथा टोला स्तर पर मरीजों की पहचान कर उनका इलाज हेतु प्रक्रिया आरंभ कर सकें। उक्त बातें उपायुक्त ने सदर अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशिक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि यह वायरस जिले में अपने पैर ना पसारे इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से रोड मैप तैयार कर कार्य करना होगा। साथ ही किसी प्रकार के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उसकी पूरी यात्रा का विवरण लोकल स्तर तथा संकुल स्तर पर क्षेत्रीय भ्रमण का विवरण भी रखना होगा ताकि उस क्षेत्र को हम सब मिलकर वायरस मुक्त करने की पहल कर सकें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि इस संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों में से मात्र 3 फ़ीसदी ही व्यक्तियों की मौत हुई है।इनमें अधिकांश 60 वर्ष से अधिक हैं। अतः निर्भय होकर वायरस के लक्षण पाए जाने पर इसकी पूरी तरह जांच कराएं तथा आइसोलेशन सेंटर में रहकर इस बीमारी का इलाज जरूर कराने की पहल करें, जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों की करें स्क्रीनिंग: उपायुक्त
उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि सिमडेगा जिले में आने वाले हर यात्री पर कड़ी नजर रखने जरूर है। बानो स्टेशन तथा जिले के सभी बस स्टैंडों पर यात्रियों यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां पर चिकित्सकों को 24 * 7 ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना वायरस को गम्भीरता से लेकर स्टेशन पर आने वाले हर एक यात्री की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर तथा मास्क रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन तथा कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद को बस स्टैंड पर बने हेल्प डेस्क के आसपास कोरोना वायरस से बचाव एवं सतर्कता से संबंधित बैनर तथा पोस्टर्स लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों तथा नर्सिंग स्टाफ को आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त पहुंचे सदर अस्पताल कंट्रोल रूम तथा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
सदर अस्पताल में आयोजित कोरोना वायरस के परीक्षण कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने कोरोना वायरस से संबंधित बनाए गए कंट्रोल रूम तथा आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम तथा आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरीके से सैनिटाइज तथा रोजाना हाइपोक्लोराइड से साफ करने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड को उपायुक्त ने हर तरीके से गंदगी मुक्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड के बाहर आइसोलेशन वार्ड के प्रोटोकॉल की एक प्रति लगाने का निर्देश दिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी को वहां पर एक सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश सिविल सर्जन को कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिया।
हर चौक चौराहों पर हेल्प डेस्क तथा जागरूकता हेतु पोस्टर बैनर लगाएं-उपायुक्त
उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने Covid-19 को संज्ञान में लेते हुए सिमडेगा जिले वासियों को किसी भी तरीके की कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों तथा घरों में सावधानी बरतने भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि तीसरे स्टेज में वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि लोग कोरोना वायरस के सावधानियों को अति आवश्यक रूप से बरतें। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वायरस से बचाव हेतु तथा आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु हर चौक चौराहों पर हेल्पडेस्क तथा बैनर पोस्टर लगाएं ताकि लोगों को इस भारत से बचाव के साथ-साथ उन्हें जागरूक किया जा सके।
एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा श्री कुंवर सिंह पाहन, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शशिन्द्र बड़ाईक, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्य प्रकाश प्रसाद के अलावे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,कर्मी एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
COMMENTS