पीरटांड़ (गिरिडीह): बिशनपुर पंचायत में शनिवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक व्यक्ति का घर व एक व्यक्ति की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया, जबकि अनाज भी नष्ट कर दिया। खेताडाबर के मुरारी सिंह का घर हाथियों ने तोड़ दिया।
कई वर्षों से पीरटांड़ में गजराज का आतंक बदस्तूर जारी है। शनिवार देर रात को भी करीब 13 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने बिशनपुर पंचायत के खेताडाबर, महदूडीह एवं बिशनपुर इलाके में जमकर तांडव मचाया। हालांकि वन विभाग के कर्मी एवं हाथी भगानेवाली टीम भी हाथियों को खदेड़ने में लगी थी। हाथियों के उत्पात ने इस बार कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है। खेताडाबर निवासी मुरारी सिंह के घर मे सबसे पहले हाथियों के झुंड ने दस्तक दी। जिस दौरान चहारदीवारी सहित घर मे रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया गया। महदूडीह स्थित बलराम ठाकुर के घर को तोड़ डाला जबकि सुखदेव पांडेय की चहारदीवारी को तोड़ दिया। साथ ही शीला देवी की फसल को नष्ट कर दिया। उसके बाद हाथी का झुंड बिशनपुर स्थित रामप्रसाद पांडेय की चहारदीवारी को बुरी तरह तोड़ दिया। हालांकि देर शाम तक हाथियों का जमावड़ा बिशनपुर इलाके में ही था। हाथी भगाने के लिए वन विभाग के अधिकारी व टीम गांव पहुंच चुकी थी। रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल संजय महतो आदि लगे हुए थे।
COMMENTS