गिरिडीह:- सैकड़ो महिला ने मंगरोडीह हरिजन टोला में माले के नेतृत्व में ग्रामीण की आम समस्या को लेकर बैठक हुई। जल्द ही महिला का विंग ऐपवा के द्वारा एक बैठक कर आगे की समस्याओं पर विचार कर संबधित ऑफिस में समस्यायों पर चर्चा करेंगे और समस्या जल्द ठीक हो इसके लिए जनप्रतिनिधि से बात करेंगे।
हरिजन टोला के बैठक में सर्वसमति से चुनाव भी किया गया जिसमे बॉबी देवी,संगीता देवी,रेखा देवी,नंदनी देवी,सोनिया देवी,गीता देवी,चमेली देवी,गुड़िया देवी,सोनी देवी, यशोदा देवी,रूपा देवी आदि को पदभार दिया गया है जो जिला में औरतों पर हो रही समस्याओं के लिए कार्य करेगी और हरेक जगह जा कर महिलाए समाज को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करेगी।
माले नेता राजेश सिन्हा और मनीष कुमार ने कहा पूरे मंगरोडीह तथा हरिजन टोला में पानी की किल्लत है, प्रधान मंत्री आवास योजना,नाली,सफाई का अभाव है इसपर संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर कार्य करने को बाध्य करेंगे साथ ही साथ जनप्रतिनिधि मुखिया आदि को भी आवेदन देंगे और काम नही होने पर ब्लॉक और नगर निगम का घेराव करेंगे।
COMMENTS