देवघर: शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर शंख चौक के समीप बोकरो जिला बल के एक एएसआई से पैसा छीनकर भाग रहे एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शाहिल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सुभाष धपरा है। वह नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के पास से छीना गया पैसा 900 रुपया बरामद कर लिया गया है। घटना को लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी वर्तमान में रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा तरन टिल्हा कांटी फैक्ट्री के समीप निवासी मिश्री प्रसाद यादव द्वारा आरोपी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वह अपने बच्चे को डाक्टर से दिखाने के लिए देवघर आए थे। शुक्रवार पूर्वाह्न 9:55 बजे वह अपने बच्चे को लेकर सत्संग स्थित डॉक्टर सपन विश्वास के पास जा रहे थे। उसी दौरान शंख मोड़ के समीप पहुंचने के बाद वह अपने बच्चे को गन्ना का जूस पिलाने लगे। जूस पिलाने के बाद जैसे ही उन्होंने पैसा देने के लिए पैकेट से पैसा निकाला। उसी क्रम में एक युवक उनके पास पहुंचा व उनके हाथ में मौजूद 900 रुपया झपटमारी कर लिया व भागने लगा। उसके बाद तुरंत उन्होंने डायल 100 पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गश्ती दल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस के साथ उन्होंने उक्त युवक को खोजना शुरु किया। कुछ दूर जाने के बाद उनकी नजर उक्त युवक पर पड़ी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। उसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से छिनतई किए हुए 200 रुपए के दो नोट व 500 रुपए का एक नोट कुल 900 रुपया बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
देवघर: शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर शंख चौक के समीप बोकरो जिला बल के एक एएसआई से पैसा छीनकर भाग रहे एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम शाहिल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सुभाष धपरा है। वह नगर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के पास से छीना गया पैसा 900 रुपया बरामद कर लिया गया है। घटना को लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी वर्तमान में रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा तरन टिल्हा कांटी फैक्ट्री के समीप निवासी मिश्री प्रसाद यादव द्वारा आरोपी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वह अपने बच्चे को डाक्टर से दिखाने के लिए देवघर आए थे। शुक्रवार पूर्वाह्न 9:55 बजे वह अपने बच्चे को लेकर सत्संग स्थित डॉक्टर सपन विश्वास के पास जा रहे थे। उसी दौरान शंख मोड़ के समीप पहुंचने के बाद वह अपने बच्चे को गन्ना का जूस पिलाने लगे। जूस पिलाने के बाद जैसे ही उन्होंने पैसा देने के लिए पैकेट से पैसा निकाला। उसी क्रम में एक युवक उनके पास पहुंचा व उनके हाथ में मौजूद 900 रुपया झपटमारी कर लिया व भागने लगा। उसके बाद तुरंत उन्होंने डायल 100 पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गश्ती दल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस के साथ उन्होंने उक्त युवक को खोजना शुरु किया। कुछ दूर जाने के बाद उनकी नजर उक्त युवक पर पड़ी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। उसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से छिनतई किए हुए 200 रुपए के दो नोट व 500 रुपए का एक नोट कुल 900 रुपया बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन: सत्र न्यायाधीश सत्र न्यायाधीश ने लोक अदालत के संबंध में पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की पठानको...
-
जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति (पंचायत समिति) चुनाव, 2025 के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध के आदेश जारी पठानकोट, 1 दिसंबर...
-
#1004_परिवारों_के_मशिया_बने_विधायक_संदीप_यादव जयपुर उधोग भवन में 2019-2020 बीड़ा की मीटिंग हुई जिसमे चार विधानसभा क्षेत्र तिजारा , किशनगढ...
-
जिला सड़क सुरक्षा समिति ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की पठानकोट, 27 नवंबर (दीपक महाजन): पठानकोट की डिप्टी कमिश्नर की डॉ. पल्ल...
-
ग्रामीण बेरोजगार युवाओं हेतु डेयरी फार्मिंग हेतु चार सप्ताह का डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ तिथि 01-12-2025 से 30-12-2025 तक ...
-
4 से 6 दिसंबर तक पठानकोट और गुरदासपुर ज़िले के प्रत्येक ख़ज़ाना कार्यालय में पेंशनभोगियों की EKYC करके पेंशनभोगी सेवा पोर्टल से जोड़ा जाएगा ...
-
जिला परिषद एवं पंचायत समिति आम चुनाव-2025 का कार्यक्रम जारी --- नामांकन के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थाएँ की गईं पठानकोट, 1 दिसंबर, 20...
-
कनेवरी माताजी का वार्षिक महोत्सव होने जा रहा है उनकी महिमा पूरे राजस्थान में है श्री कनेरी माता जी काला भेरुजी का हर साल वहां के निजी ग्रामव...
-
ਬਟਾਲਾ 28 ਜੂਨ (ਨੀਰਜ ਸ਼ਰਮਾ/ ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ /ਬਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਭਗਤ) ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਸ੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਜੀ ਦੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਤੋਂ ਪ੍ਰਭਾਵਤ ਹੋ ਪੀੜੀਆਂ ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ...
-
ਬਟਾਲਾ 5 ਸਤੰਬਰ(ਡਾ ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ .ਨੀਰਜ ਸ਼ਰਮਾ.ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ) ਪਹਿਲੀ ਪਾਤਸ਼ਾਹੀ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਤੇ ਮਾਤਾ ਸੁਲੱਖਣੀ...
COMMENTS