गोड्डा जैसी सुदूर जगह पर स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों पर आप अक्सर समस्या या घोटाला जैसे विषय पढतें हैं लेकिन आज गोड्डा सदर अस्पताल किसी खुश कर देनी वाली वजह के कारण चर्चा में है। वजह यह कि गोड्डा की जिलाधिकारी यानि डीसी किरण कुमारी पासी ने गोड्डा के सदर अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है। गोड्डा डीसी को प्रसव कराने वाली महिला चिकित्सक डॉ. प्रभा रानी बेहद खुश अंदाज में बताती हैं कि यह गोड्डा जिला के सदर अस्पताल के लिए गर्व की बात है। रविवार सुबह तकरीबन 8.50 बजे सीजेरियन डिलीवरी कराया गया।
बहरहाल, गोड्डा डीसी किरण कुमारी पासी से जुड़ी यह खबर ना सिर्फ अधिकारियों या अभिजात्य वर्ग से लेकर सामान्य वर्ग के लिए खबर है बल्कि यह उन धारणाओं को भी तोड़ती है कि इलाज सिर्फ महंगे अस्पताल में किया जाता है।
COMMENTS