Sitamarhi:- गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से डुमरा थानांतर्गत लगमा श्मशान घाट लक्षमणा नदी के किनारे जिले में विभिन्न जगहों पर परिवहन के लिए शराब को अनलोड किया जा रहा है।
घटनास्थल पर छापेमारी करके विदेशी शराब IMPERIAL BLUE के 302 कार्टून में 9696 बोतल (2672.28 लीटर) शराब जब्त किया।
मौके से एक व्यक्ति सत्येन्द्र सिंह, पिता- स०- राम सुरेश सिंह, सा०- लगमा, थाना- डुमरा, जिला- सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया।
घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ट्रक जा चुका था। लेकिन टाटा एसीई निबंधन सं० BR 06GA6913, स्काॅर्पियो निबंधन सं० BR 06PC6380, मारूति आॅल्टो निबंधन सं० BR 06W6136 और मोटरसाइकिल पर शराब लदा था। शराब के कुछ कार्टून नीचे ज़मीन पर थी। छापेमारी दल को देखकर शराब व्यवसायी भागने में सफल रहा। अनुसंधान के पश्चात् इनके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया जाएगा।
छापेमारी में शामिल अधिकारी एवं कर्मी-
नित्यानंद प्रसाद निरीक्षक मद्य निषेध,
बिरेंद्र प्रसाद निरीक्षक मद्य निषेध,
अभिनव कुमार निरीक्षक मद्य निषेध,
दिनेश प्रसाद साकेत अवर निरीक्षक उत्पाद,
जीवस कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध
उत्पाद सिपाही- सुनील कुमार, राणा विकास, संजय कुमार गुप्ता।
COMMENTS