सोशल साइट पर वायरल तस्वीर को देख कर पहुंची बहन शव को देख लगी फूट-फूट कर रोने इंटर का छात्र था एफसीआइ कर्मी का पुत्र।
मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के फेज-वन स्थित निर्माणाधीन मसाला फैक्ट्री के परिसर से बुधवार की सुबह इंटर के छात्र अजय यादव उर्फ सत्यम (20) का पेड़ से लटका शव मिला। वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव का रहने वाला था। उसके पिता रामकुमार यादव नारायणपुर अनंत स्थित एफसीआइ के कर्मचारी हैं। वर्तमान में बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र केआरके पुरम मोहल्ला में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। इससे पहले आरोपितों के घर के पास शेरपुर में रहते थे।
COMMENTS