पल्लव मंडल पखांजुर- जनता कर्फ्यू से इन दिनों पखांजुर में आम लोगो के जेब मे भारी डाका पड़ता दिखाई दे रहा हैं । आय-आमदनी में गिरावट आई हैं लोग अपने घर से निकल नही पा रहे हैं ।
वही हाट-बाजार बंद के कारण स्टाक माल को अधिक से अधिक रेट में बेचा जा रहा हैं 20 रुपया किलो आलू का दाम बढ़कर 35-40 रुपया किलो बिक रहा हैं 30 से बढ़कर प्याज 60 लाहशुन 110 से बढ़कर 150 पार कर दिया ।
मेडिकल में सेनेटराइज और माक्स की कीमत ना बड़े इसके लिए स्थानीय प्रशासन अंचल के दुकानों का जायजा ले रहे हैं मगर खुलेआम सड़क किनारे स्टॉक माल का अधिक मूल्य में बेचा जा रहा हैं जिससे स्थानीय प्रसाशन वेखबर हैं । इस तरह रातो रात अधिक मूल्य बढ़ने से ग्रामीण अंचल के छोटे छोटे लोगो पर गहरा असर पड़ रहा हैं
COMMENTS