कवि दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां बेतिया की मां काली धाम विवाह सेवा समिति आज चरितार्थ कर के दिखा रही है। दहेज रहित सामूहिक विवाह का सालों पहले उठाया गया इनका एक छोटा सा कदम आज कारवां बन गया है। समिति के संयोजकों के आत्मविश्वास और सतत लगन की बदौलत अभी तक यह समिति बिना दहेज सैकड़ों आदर्श विवाह करवा चुकी है।
आज बेतिया के काली बाग मंदिर में इनके द्वारा आयोजित दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में, हर वर्ष की भांति शामिल हो, नवविवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना की। इस नेक कार्य के लिए आयोजकों को मेरा नमन - डा संजय जयसवाल
COMMENTS