रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए यह उम्मीद जतायी कि जिस तरह से बाबूलाल मरांडी ने पूर्व में पांच सालों तक सत्ता में रही रघुवर दास सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात करते थे, उन घोटालों की जांच की मांग अब सदन में भी करेंगे।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा में वापस लौटने के पहले और जब हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन में अनियमितता की बात सामने आयी थी कि तो बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यालय से पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घोटाला हुआ है. उन्होंने रघुवर दास सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात की थी, अब जब बाबूलाल मरांडी सदन में जाएंगे, तो उम्मीद है कि वे सरकार से इन घपलों की जांच कराने की मांग जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने मॉब लिचिंग की घटना पर भाजपा सांसद जयंत सिन्हा पर भी जो टिप्पणी की थी, उस मामले की भी जांच करेंगे और विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पिछले पांच वर्षों तक जिस तरह की कार्रवाई की मांग करते आ रहे थे, उसकी भी मांग जरूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को डोमेसाईल के मुद्दे पर भी बोलना होगा और जो रैयतों की जमीन लूटी गयी है, बाबूलाल मरांडी उसकी भी जांच कराने की मांग जरूर करेंगे।
COMMENTS