जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा में प्रदेश के वित्त वर्ष 2020-21 के बजट का पिटारा खोला। मंदी के दौर में विपरीत आर्थिक हालात के बीच गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। गत सरकार ने खाली खजाना छोड़ा। गहलोत ने सरकार के सात संकल्प बताए। सीएम ने अपने बजट भाषण में कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश में सेहत से जुड़ी कई योजनाएं शरू की गई है। लोगों को समय-समय पर इलाज मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। सौ करोड़ का निरोगी राजस्थान कोष शुरू। राज्य की अर्थव्यवस्था केंद्र की नीति और योजनाओं पर निर्भर है। सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रेरित होकर मैं यह बजट पेश कर रहा हूं। पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन से 3.10 लाख करोड़ के कर्ज मिले है। कृषि की विकास दर में कमी आई है, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट का किया जिक्र ट्रांसप्लांट करने वाले चिकित्सकों और टीम को दी गहलोत ने बजट भाषण में बधाई दी।
राजस्थान बजट 2020-21 की मुख्य घोषणाएं
- प्रदेश में निरोगी राजस्थान को और मजबूत किया जाएगा
- पीएचसी और सीएचसी का विस्तार होगा
- निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया गया है
- फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित होंगे
- जयपुर कोटा सेहत कुछ शहरों में कैंसर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी
- मथुरादास माथुर अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी
- सहायक आचार्य के 4 पद स्वीकृत और जूनियर रेजिडेंट के 69 पद स्वीकृत किए जाएंगे
- एसएमएस अस्पताल में कॉटेज वार्ड के जगह नए वार्ड बनेंगे जी प्लस 8 के आधार पर बनेंगे नए कॉटेज वार्ड
- इसके लिए सहायक आचार्य ऑंकोलॉजी के तीन पद स्वीकृत किए गए हैं
- मथुरादास माथुर अस्पताल के ओपीडी के शेष फ्लोर का काम कराया जाएगा
सीएम के विधानसभा पहुँचने पर मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, कांग्रेस विधायक महेंद्र चोधरी, संयम लोढ़ा और शांति धारिवाल ने सीएम की आगवानी की। मंदी के दौर में विपरीत आर्थिक हालात के बीच गहलोत सरकार इस कार्यकाल का अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रदेश को खराब आर्थिक हालात से उबारने की चुनौती है। ऐसे में सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए कुछ उपकर लगा सकती है। साथ ही सुस्त पड़े उद्योग व रियल एस्टेट में तेजी लाने, निवेश बढ़ाने के लिए प्रयास कर सकती है।
COMMENTS