राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट : आज शिवरात्रि के मौके पे बड़वाह सहर में कसरावद सनावद मार्ग में बड़वाह शहर में रोड पे आने आपे खण्डवा इंदौर रेलवे मार्ग क्रॉसिंग होने से 11बजे वाहनों का मार्ग बंद कर दिया जाता है
जिससे 1किलोमीटर की दोनों साइड जाम लग गया आज शिवरात्रि होने की वजह से वाहनों की ज्यादा आवागमन रही जिससे लोगो को कम से कम 1 घण्टा रेल निकलने के बाद भी परेशान होना पड़ा
और उसी जाम को हटाने में वही खड़े लोगो ने जाम को हटाने में राहत दिलाई ओर प्रसासन का कोई भी आदमी वहा नही था आज शिवरात्रि होने की वजह से ओम्कारेश्वर जाने वाली पब्लिक काफी ज्यादा थी
जिससे रेलवे क्रोसिंग में काफी परेशानी लोगो को झेलनी पड़ी और ऐसे त्योहार के दिन कोई भी प्रसासन का आदमी वह नही था जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रही।
जिससे 1किलोमीटर की दोनों साइड जाम लग गया आज शिवरात्रि होने की वजह से वाहनों की ज्यादा आवागमन रही जिससे लोगो को कम से कम 1 घण्टा रेल निकलने के बाद भी परेशान होना पड़ा
और उसी जाम को हटाने में वही खड़े लोगो ने जाम को हटाने में राहत दिलाई ओर प्रसासन का कोई भी आदमी वहा नही था आज शिवरात्रि होने की वजह से ओम्कारेश्वर जाने वाली पब्लिक काफी ज्यादा थी
जिससे रेलवे क्रोसिंग में काफी परेशानी लोगो को झेलनी पड़ी और ऐसे त्योहार के दिन कोई भी प्रसासन का आदमी वह नही था जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रही।
COMMENTS