एक_पेड़_मां_के_नाम
शाहजहांपुर। जेल में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत सहयोग संस्था शाहजहांपुर के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के तहत कारागार के विभिन्न हिस्सों में बहु उपयोगी पौधे आरोपित किए गए जिसमें मुख्य रूप से कटहल आम बेल अंगूर आदि के 25 पौधे आरोपित किए गए साथ ही साथ इन पौधों को रोपित करने के पीछे इनकी बहुआयामी उपयोगिता भी दृष्टि में रखी गई कटहल जहां लकड़ी और छाया तो देता ही है साथ ही साथ ही है सब्जी के लिए फल भी देता है जो कारागार में निरुद्ध बंदियों के भोजन में काम आता है इसी प्रकार आम का पेड़ जहां छाया और लकड़ी के काम तो आता ही है साथ ही साथ फल भी देता है जो कि मई और जून के महीने में बंदियों को भयंकर गर्मी और लू से बचने के लिए आम के पना बनाने में काम आता है। उसी प्रकार बेल का पेड़ लकड़ी और छाया में काम आता है साथ ही साथ इसके पत्ते पूजा पाठ में भी इस्तेमाल होते हैं और इसके फल पेट की विभिन्न बीमारियों में काम आता है।
इस अवसर पर सहयोग संस्था के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ पौधारोपण में भाग लिया इसमें मुख्य रूप से श्रीमती रजनी गुप्ता,श्रीमती तराना जमाल, एडवोकेट श्री शाहनवाज खान, प्रधान जी श्री अनिल कुमार गुप्ता एवं साथ में सम्मानित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे सहयोग संस्था के इस अभियान के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
COMMENTS