टिहरी गढ़वाल।।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘Ending Plastic Pollution Global’ थीम पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण गोष्ठी, क्रास कंट्री दौड़ और पर्यावरण संरक्षण की शपथ जैसे आयोजन हुए, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और छात्रों ने भाग लिया।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम।
टीसीआर भोनाबागी में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोपित किए गए।
इस दौरान डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र को देवदार के पौधों से विकसित कर एक मॉडल क्षेत्र बनाया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस.चौहान,डीडीओ मो.असलम,नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला,भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, ब्लॉक प्रशासक शिवानी बिष्ट सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम से पूर्व जिला खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘Run for Environment’ के तहत क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ।
यह दौड़ नई टिहरी स्थित डाईजर से गणेश चौक तक आयोजित की गई, जिसमें ओपन बालक वर्ग और अंडर-16 बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए जन जागरूकता फैलाना है।
इस दौरान सीओ ओशिन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी सहित अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS