सोनभद्र। श्री सद्गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से लायंस क्लब राबर्ट्सगंज व्दारा चित्रकूट के 6 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम प्रत्येक माह की 26 तारीख को लगने वाली निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज 26जनवरी गणतंत्र दिवस पर मरीजों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 68 मरीजों को चित्रकूट लेकर गए, 152 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ, जिन्हें दवा चश्मा मुफ्त दिया गया, इस अवसर पर लायन अध्यक्ष अजीत जायसवाल, रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, सचिव पवन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष दया सिंह, संगम गुप्ता, जयकुमार केशरी,विमल अग्रवाल,अशोक गुप्ता,घनश्याम सिंगल,सुशील पाठक, अमित जायसवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहकर सेवा की है।
नेत्र चिकित्सा के पूर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परंपरा अनुसार क्लब भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लायन सदस्यों ने सलामी दी,व उपस्थित मरीजों को मिष्ठान वितरण किया गया।
COMMENTS