शाहजहांपुर जेल में दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या जी की तर्ज पर"भव्य दीपोत्सव " कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सभी बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।सभी बंदियों का त्योहार मनवाने व त्योहार पर घर की याद कम करने के उद्देश्य से सभी 1600 बंदियों को दीपावली की परम्परागत खील-खिलोने तथा मिष्ठान व फल भेंट किए गए।
यह भव्य दीपोत्सव,साज-सज्जा प्रतियोगिता व खील-खिलोने, मिष्ठान, फल व बतासे वितरण का बड़ा कार्यक्रम प्रसिद्ध समाज सेवी श्री हरि सरन वाजपेई व स्वयं सेवी संगठन मातृ मण्डल सेवा भारती के सौजन्य से आयोजित किया गया।
अयोध्या के भव्य दीपोत्सव से प्रेरित होकर कारागार को भी मिनी अयोध्या का रुप देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कारागार परिसर को 25,000 दीयों व 25,000 मोमवत्तियों से विभिन्न आकृतियों में- शुभ दीपावली,ऊँ, जिला कारागार, शाहजहांपुर, महिला सशक्तिकरण, कोरोना, स्वच्छ भारत, नशामुक्ति तथा अन्य सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया।
साथ ही बंदियों ने अपनी अपनी बैरक व हातों को सुन्दर रंगोली, कागज की झालरों व बिजली की सजावट कर सजाया गया।
बंदियों की खुशी और उत्साह देखने लायक था।
जिला कारागार शाहजहांपुर में इतने भव्य तरीके से पहली बार दीपावली मनाई गई।
साज-सज्जा प्रतियोगिता के लिए कुल 11 टीमें बनाईं गईं। जिसमें जेल प्रशासन ने भी एक टीम के तौर पर मुख्य द्वार की सजावट की जिम्मेदारी ली। शेष बंदियों की टीम -2-गिर्दा टीम 3- सर्किल टीम 4- बैैरक संख्या 1/2 5- बैरक संख्या 3 6- बैरक संख्या 4/5/6 7- बैरक संख्या 7/8 8- बैरक संख्या 9 9- बैरक संख्या 10 10- बैरक संख्या 11 व बैरक संख्या 12(महिला)।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राम सेवक द्विवेदी, कैंटाॅनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री अवधेश दीक्षित, अपर जिला मजिस्ट्रेट महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती उमा राम सेवक द्विवेदी ने उपस्थित होकर दीपोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढाई। साज-सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में उपरोक्त आमंत्रित अतिथिगणों के अतिरिक्त प्रसिद्ध समाज सेवी श्री हरि सरन वाजपेई व स्वयं सेवी संगठन मातृ मण्डल सेवा भारती की अध्यक्षा श्रीमती सीमा हरि सरन वाजपेई के द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों की सजावट का स्थलीय भ्रमण कर सर्किल टीम को प्रथम, बैरक संख्या 7/8 को द्वितीय व महिला बैरक को तृतीय तथा बैरक संख्या 3 व बैरक संख्या 11 को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
पुरस्कार वितरण समारोह अलग से कार्यक्रम आयोजित कर दीपावली के बाद किया जायेगा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी महिला व पुरुष बंदियों को अतिथिगणों के द्वारा खील-खिलोने, मिष्ठान, फल व बतासे भेंट किए गए।
इस अवसर पर मातृ मंडल सेवा भारती की अध्यक्ष श्रीमती सीमा हरिसरन बाजपेई,डॉ शुभा दीक्षित,डॉक्टर दीप्ति दीक्षित,रेखा मिश्रा ,नलिनी गुप्ता,ज्योति मिश्रा,रिचा साक्षी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए।
शाहजहांपुर जेल में प्रथम बार हुए ऐसे कार्यक्रम से बंदी खुशी से झूम उठे। और उन्हें घर से दूर रहने का गम नहीं सतायेगा।
COMMENTS