पौड़ी।। हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही एक बस ग्राम सिमड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई , बस में करीब 40 से 50 लोग सवार बताएं जा रहे हैं । बताया जा रहा है कि 6 शव बरामद किए गए है।माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।
कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर लैंसडाउन के विधायक से भी बात करके हर सम्भव मदद करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।
सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS