भाई दूज 2022 : हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दिवाली (Diwali 2022) के दो दिन बाद भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार मनाया जाता है.
भाई दूज इसको यम द्वितीया (Yam Dwitiya 2022) के नाम से भी जाना जाता है. इस बार भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र, उन्नति और बेहतर भविष्य की कामना करती हैं. यह भाई दूज त्योहार ( Bhai Dooj Festival ) भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है.
कब बनाए भाई दूज?
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 व 27 अक्टूबर दोनों दिन लग रही है। 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से भाईदूज का पर्व ( Bhai Dooj Festival ) शुरू होगा, जो कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
क्यों होती है दोपहर के समय भाईदूज की पूजा ?
शास्त्रों के अनुसार, यम द्वितीया यानी भाईदूज ( Bhai Dooj )के दिन यमराज अपनी बहन के घर दोपहर के समय आए थे और बहन की पूजा स्वीकार करके उनके घर भोजन किया था। वरदान ( Gift )में यमराज ने यमुना को कहा था कि भाई दूज यानी यम द्वितीया के दिन जो भाई अपनी बहनों के घर आकर उनकी पूजा स्वीकार करेंगे और उनके घर भोजन करेंगे उनका अकाल मृत्यु का भय ( fear of premature death ) नहीं रहेगा।
क्या ना करे भाई दूज के समय ये काम ?
1. कई बार बहनें अपने भाई के घर तिलक करने जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. भाई दूज के दिन भाई अपनी बहनों के घर जाएं.
2. शुभ मुहूर्त में ही बहन अपने भाई को तिलक करें.
3. तिलक करते समय न तो बहन और ने भाई काले रंग के वस्त्र पहने.
4. भाई को तिलक करने तक बहनों को निर्जला ही रहना चाहिए. भाई का तिलक कर उसे मीठा जरूर खिलाएं. ऐसा करने से दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा.
5. मान्यता है कि इस दिन भाई को अपने घर पर खाना नहीं खाना चाहिए. अपनी बहन के घर पर खाना खाना चाहिए.
6. भाई-बहन एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करें और झगड़ा न करें.
7. बहन के घर पर बने खाने का अपमान न करें. ऐसा करने से भाई को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
8. भाई दूज के दिन अपनी बहन से बिल्कुल भी झूठ न बोलें. ऐसा करने से आपको यमराज के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.
9. इस दिन मांस और मदिरा का सेवन ना करें. ऐसा करने से यम देव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.
10. इस दिन भाई की पसंद का खाना बनाएं.
11. तिलक के बाद भाई को बहन को कुछ न कुछ उपहार जरूर देना चाहिए.
COMMENTS