सोनभद्र । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य की अध्यक्ष माननीया राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के विशेष आग्रह पर जनपद में रेड क्रॉस शाखा के सदस्यों द्वारा ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित विभिन्न ब्लॉकों के बच्चों को गोद लिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को जनपद में इंडियन रेड क्रॉस शाखा के सदस्यों द्वारा साई हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज में ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया।
इस कार्य में साई हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अनुपमा सिंह का विशेष योगदान रहा । उन्होंने बच्चों को पढ़ाई लिखाई, खेलकूद एवं पौष्टिक आहार लेने का सुझाव दिया और साथ ही साथ दवा का कोर्स पूरा करने के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर साईं हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरक्यूलोसिस ऑफिसर डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा के सरकारी सचिव डॉ सुमन कुमार, सदस्य अमित चंदेल, रुपेश जायसवाल, विनय कुमार श्रीवास्तव , धर्मेंद्र कुमार जायसवाल , विजय जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
COMMENTS