शाहजहांपुर।बंदियों में भाई चारा, सूझ-बूझ, सहनशक्ति, प्रेमभाव बढ़ाने तथा तनाव व अवसाद से मुक्त रखने तथा स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेल क्रिकेट प्रीमियर लीग दिनांक 05/09/2022 से 13/09/2022 तक चले। आज फाइनल मैच सेंट्रल सुपर किंग्स व गिर्दा रायल किंग्स के बीच खेला गया । जेल में बंदियों की कुल 5 टीमें बनाई गई है-
1-फास्ट रायल चैलेंजर्स
2- सेंट्रल सुपर किंग्स
3- इन्द्र क्रिकेट क्लब
4- 9+10 इन्डियन्स
5- गिर्दा रायल किंग्स
कमेंट्री की जिम्मेदारी बंदी सोनू राकेश निभा रहे हैं। स्कोरिंग का काम बंदी शिवम् तथा अम्पायर जेल वार्डर राजेश कुमार व बंदी अरविन्द दुबे बने हुए हैं।
आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर श्री एस आनंद व अपर जिला मजिस्ट्रेट (जे) श्री राशिद खान तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, शाहजहांपुर के अध्यक्ष श्री सचिन बाथम तथा व्यापार मण्डल के अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
गिर्दा रायल किंग्स ने 10 ओवर में 4विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर 4 रन से विजयी रही। बेस्ट बैट्समैन प्रभात ने 11बाल में 18 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच कपिल, मैन ऑफ द सीरीज सुड्डू तथा बेस्ट वालर जयवीर रहे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर जिला मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा बिजेता टीम व सभी खिलाडियों को मोमेंटो, मैडल, प्रशंसा पत्र तथा पुरस्कार स्वरूप दैनिक उपयोग की वस्तु बाल्टी-मग भेंट किए गए।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बंदियों के साथ मैच खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे सभी बंदियों में खुशी की लहर दौड गई।
मोमेंटो व पुरस्कार की व्यवस्था उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सौजन्य से की गई। कारागार प्रशासन उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट करता है।जिन्होंने बंदियों का उत्साहवर्धन किया।
सभी बंदियों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल का आनंद लिया।
COMMENTS