कण्डीसौड़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा द्वारा "सेवा पखवाड़ा" के रूप में मनाए जाने के अन्तर्गत बृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें बीस पीपल के बृक्षों एवं फलदार बृक्षों का रोपण किया गया।
सोमवार को थौलधार विकास खण्ड के उनियालगांव में "सेवा पखवाड़ा" के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पर्यावयण संरक्षण एवं प्राण वायु की शुद्धता के लिए बृक्षारोपण नितान्त आवश्यक है।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह प्रतिवर्ष कम से कम पांच बृक्ष लगाए एवं संरक्षित करे।
इस अवसर पर विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में बीस पीपल के बृक्ष एवं अन्य फलदार बृक्षों का रोपण किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूड़ी,सुन्दर सिंह राणा, राजेन्द्र प्रसाद जोशी,ललित खण्डूड़ी, सोबत सिंह पंवार,महाबीर उनियाल,भगवती प्रसाद,दिवान सिंह आदि मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS