पेंच(Pench) के रूखड़ बफर जोन में यह घटना हुई। लोगों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़(Run) लगाई और हल्ला मचाया तो बाघ ग्रामीण को छोड़कर शिकार की गई बकरी(Got) को लेकर जंगल की ओर भागा।बाघ(Tiger) ने बकरी(Got) को छोड़कर हमला कर दिया।
सिवनी- पेंच टाइगर(Pench Tiger) रिजर्व के रूखड़ बफर जोन में जंगल से घिरे खेत में गुरुवार सुबह मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर अपने जबड़े में जकड़ लिया। कुछ दूरी पर मौजूद लोगों (People )ने उसकी चीख-पुकार सुनकर दौड़ लगाई और (Sound)हल्ला मचाया तो बाघ ग्रामीण को छोड़कर शिकार की गई बकरी को लेकर (Jungal)जंगल की ओर भागा।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से लगे वनग्राम गंडाटोला में बिरजू (45) पुत्र अटल सिंह परते अपने मवेशियों को खेत में चरा रहा था। इसी दौरान बिरजू को लगा कि कोई जानवर एक बकरी(Got)को खींचकर जंगल ले जा रहा है।
(Got) बकरी को बचाने बिरजू उसके पीछे दौड़ा, मगर बाघ ने बकरी को छोड़कर बिरजू पर हमला कर दिया और उसका दाहिना हाथ जबड़े में दबा लिया। वन अमले ने घायल बिरजू का कुरई (Hospital)अस्पताल में उपचार कराया। बाघ के हमले से बिरजू के दाहिने हाथ में गहरे घाव आए हैं। वन अमले ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और अकेले जंगल के आसपास नहीं जाने की (Advice)सलाह दी है।
COMMENTS