जसवां प्रागपुर के अपर प्रागपुर मे प्रवासी मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर की हत्या मामला दर्ज
पुरे क्षैत्र मे भय का माहौल पुलिस द्वारा मुस्लिम व्यक्ति को लिया हिरासत मे
जसवां:परागपुर विधानसभा के तहत पड़ते अप्पर टियालु एवम परागपुर की सीमा पर स्थित एक घर में रह रहे मुस्लिम प्रवासी पति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतारने का सनसीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा यह वारदात परागपुर के टियालु में हुई है जिसमें प्रवासी महिला की गला बुरी तरह रेत कर हत्या कर दी गई है। देहरा पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति को मोके से गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस मौके पर तहकीकात भी कर रही है। बताया जा रहा है प्रवासी महिला व पुरुष यहां पर मजदूरी करते थे। पुलिस पड़ताल कर रही है कि आखिर क्यों पति ने अपनी जीवन साथी को ही इस तरह दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मिलते ही मोके पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं मृतिका की पहचान रुक्सार(22) पत्नी तावीक के रूप में हुई है। देहरा पुलिस आसपास के लोगों के भी बयान कलमबद्ध कर रही है जिससे पता चल सके कि हत्या की क्या वजह रही है।मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भी भेज सकते है.
सम्पर्क सूत्र :-
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS