टिहरी।।विकासखंड थौलधार के ग्राम धरवाल गांव में नौली नामे तोक में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया मकान स्वामी गिरधारी लाल का पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था।
जब बहुत तेज बारिश हुई और मकान से कुछ पत्थर गिरने का उनको आवास हुआ उसी समय वह पूरे परिवार सहित अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग गए।
लेकिन मकान में रखा हुआ खाद्य सामग्री एवं घरेलू उपयोग की सामग्री दबने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर कंडीसौड तहसील प्रशासन एवं ब्लाक प्रमुख शीघ्र रवाना हुए और क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया।
जिस पर थौलधार प्रमुख ने कंडीसौड तहसील प्रशासन को शीघ्र सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट, प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट, प्रधान खमोली ओमप्रकाश बधानी, प्रधान धरवाल गांव विरेंदर सिंह, तहसीलदार कंडीसौड किशन सिंह महंत, राजस्व उपनिरीक्षक सहित सभी लोग मौके पर मौजूद रहें .
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS