भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर में भव्य बाईक तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई
सोनभद्र। 9 अगस्त मंगलवार को सोनभद्र नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और सदर विधायक भूपेश चौबे के मार्गदर्शन में सैकड़ों बाईकों के साथ भव्य तिरंगा शोभा यात्रा निकाल कर नगर के महिला थाना से होते हुए शीतला मन्दिर मेन चौक व धर्मशाला चौक से होते हुए चण्डी चौराहे से मेन मार्केट होते हुए सोनभद्र नगर में भ्रमण करते हुए स्वर्ण जयंती चौक (बढ़ौली चौक पर)पर भारत माँ के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हम लोग संगठन के निर्देश पर 13 से 15 अगस्त के बीच में हर घर पर तिरंगा लगाने का काम कार्यकर्ताओं के माध्यम से सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया जायेगा।
और सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर हम सभी लोगों को आज संकल्प लेना होगा कि हम तिरंगे की शान तथा भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेवारीयों का निर्वह करेंगे।
इस अवसर पर सदर प्रमुख अजीत रावत, पुर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, जिलामहामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्षा बलराम सोनी, जिलामंत्री सन्तोष शुक्ला, युवा मोर्चा जिलामहामंत्री रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव, अनुप तिवारी, अशोक भारती, दुर्गेश केडिया,विजय केशरी, अनुपम तिवारी, दिलिप चौबे, संजय जायसवाल, नीरज विश्वकर्मा, गोपाल सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, धीरेन्द्र पांडेय, राहुल शर्मा, सत्यम सोनी, भैया लाल, गुरुजीत सिंह,राकेश मेहता,अशोक मौर्या,सुरेश शुक्ला, अर्जुन सिंह, धर्मवीर त्यागी, पुष्पा सिंह,सरोज केशरी, गुड़िया तिवारी,ब्रिजेश, विजय विश्वकर्मा, बिनोद सोनी, अमन वर्मा, संजू श्रीवास्तव, मंजू गोस्वामी, पवन गुप्ता,अभिषेक, समर बहादूर, देवेंद्र, सहित नगर के कई वरिष्ठ व महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।
COMMENTS