कण्डीसौड़ः राजकीय महाविद्यालय कमान्द में नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में महाविद्यालय स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने नई शिक्षा नीति 2020 के संक्षिप्त परिचय पर अपने उद्बोधन के साथ किया। मुख्य वक्ता कुमारी प्रवीन असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति की प्रासंगिकता, समग्र बहू विषयक शिक्षा नीति का औचित्य एवं बहुआयामी प्रभाव पर सारगर्भित ढंग से जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा में छात्र संख्या में 50% से अधिक की अभिवृद्धि एवं नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करने में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करने के साथ-साथ व्याख्यान प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ दीपक राणा, डॉक्टर बीना रानी, डॉक्टर बबीता, डॉ मनोज कुमार,डॉ जयहरि श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा, संजय बधानी, दिनेश लाल, प्रभा देवी आदि मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS