हेलो किड्स प्ले स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सोमवार जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के धर्मशाला रोड स्थित हेलो किड्स प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नृत्य प्रस्तुत कर रंग जमाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश स्वतंत्रता का 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त भारत के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यही वह दिन है जब भारत ब्रिटिश सरकार यानी विदेशी मुल्क की 200 साल की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। हमारा भारत देश 15 अगस्त सन 1947 को ब्रिटिश सरकार से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोकपति सिंह चेयरमैन ऑफ नेशनल हॉस्पिटल, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जवाहर सिंह, रवि प्रकाश सिंह, राधेश्याम सिंह शामिल हुए। इस कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह, शिक्षिका पूजा सिंह अंजलि, मीनू, रजनी अग्रहरी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान अभिभावक ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।
COMMENTS