जसवां के गांव रिड़ी कुठेड़ा एक घर मे घुसे चोर मौके पर घरवालों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले।
जसवां :-(रिड़ी कुठेड़ा )-पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस के तहत गांव रीडि कुठेड़ा में शाम 7 बजे के करीब राजेश कुमार घर से बाहर गए हुए थे लेकिन जैसे ही वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा उनके घर के कमरे में उथल-पुथल मची हुई है और उन्हें आभास हुआ कि घर के कमरे में कोई है तो उन्होंने देखा कोई अनजान व्यक्ति कमरे में चोरी कर रहा था तो उन्होंने उसे बालों से पकड़ा और घर के बाहर ले आए इतने में गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो उन्होंने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी और दूसरा चोर जो उसके साथ था भागने में सफल हुआ इस चोरी की घटना की सूचना संसारपुर टेरेस पुलिस को दी गई वहां पर मौके पर पहुंची संसारपुर टेरेस पुलिस दूसरे चोर की तलाश कर रही है मिली जानकारी के अनुसार दूसरा चोर खेतों में चला गया स्थानीय लोग पुलिस को लेकर चोर की तलाश कर रहे हैं लोगों का कहना है अभी शाम का समय ही था घरों में चोर घुस आए यहां का पुलिस प्रशासन बहुत ही कमजोर है इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा हम घूमने गए थे अगर समय पर वापस नहीं आते तो यह चोर बहुत ही बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे एक चोर हमने मौका पर पकड़ लिया है और दूसरी चोर को पुलिस द्वारा ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है
उधर इस संबंध में संसारपुर टेरेस चौकी प्रभारी संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया संसारपुर टेरेस पुलिस मौके पर पहुंची है एक चोर को मौके पर पकड़ लिया गया है और दूसरे चोर की तलाश की जा रही है प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा
176501
COMMENTS