वाराणसी -भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 01 से 14 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
.इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में तीन दिवसीय 12 से 14 अगस्त 2022 तक बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के सूर्य सरोवर परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।आत्म निर्भर भारत का प्रतीक फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा किया गया। तदुपरांत उन्होने फोटो प्रदर्शनी के हर स्टाल पर स्वयं जाकर अवलोकन कर विभिन्न जानकारी भी प्राप्त की जिससे वे स्वय अनिभिग्य अब तक रही ,उन्होने इस अवसर पर बतलाया कि इस प्रदर्शनी मे एकत्र किये गये फोटोग्राफ एव इजन के माडल भी सराहनीय है इसका प्रचार-प्रसार अवश्य है।इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बरेका अपनी स्थापना से लेकर अब तक की विकास गाथा को फोटो के द्वारा प्रदर्शित करेगा। इसमें बरेका की स्थापना से लेकर अब तक आयोजित महत्वपूर्ण अवसरों पर ली गयी फाटो को प्रदर्शित किया गया था । ज्ञातव्य हो कि बरेका की स्थापना भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के कर कमलों से 23 अप्रैल, 1956 को लोको कम्पोनेन्टस वर्क्स के नाम से हुआ था. उसके बाद डीजल रेल इंजन कारखाना और अब बनारस रेल इंजन कारखाना आत्मनिर्भर का सहयात्री के रूप में भारतीय रेल एवं इस देश का छोटा, किंतु मजबूत स्तम्भ है।
उक्त अवसर के उपरांत बरेका की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने पत्रकार वार्ता मे महाप्रबंधक अंजली गोयल ने यह एक प्रश्नोत्तर मे बतलाया आज के आधुनिक दौर मे टेक्नालॉजी मे बढते दौर मे बरेका भविष्य मे सोलर सिस्टम से भी चलाने की योजना हो सकती है जिसके लिए हम शीघ्र कदम उठा पाएगे।,उन्होने एक प्रश्नोत्तर मे कहा पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटीआफ इण्डिया के प्रस्ताव पर मासकम्युकेशन एव जनसम्पर्क के क्षेत्र के छात्र-छात्राओ पर को जनसम्पर्क के क्षेत्र मे प्रशिक्षण भी ले सकेगे।
उन्होने आज के दिन ही अमृत शक्ति नामक नवनिर्मित विघुत इजन का हरी झडी दिखाकर रवाना किया जो का 6000 हार्दिक पावर का था शीघ्र ही अब 12000 हार्दिक पावर विघुत का इजन भी निर्मित किया जायेगा।
COMMENTS