काँगड़ा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व् पूर्व मे कांग्रेस सरकार मे रहे कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने क्या कहा पढ़िए खबर विस्तार से.
जसवां :-(जतिन ):-उन्होंने कहा की आर.एस.एस. (बीजपी) से संबंधित एक तथाकथित समाजसेवी जसवां प्रागपुर के सरकारी स्कूलों से बच्चे जबरदस्ती निकालकर विशेष (particular)प्राइवेट स्कूलों तथा चिन्तपुरनी ऊना जिला के स्कूलों में डाल रहा है।
जसवां प्रागपुर से घोर नाइंसाफी।
क्या इनको सरकारी स्कूलों यानी कि अपनी ही सरकार के अध्यापकों पर विश्वास नहीं रहा।
टिकट की चाह में नासमझी की वजह से जसवां-प्रागपुर को ही दरकिनार कर दिया।
भगवान के वास्ते बच्चों के भविष्य और अभिभावकों की भावनाओं से खिलवाड़ मत करो।
लोगों के दिलो-दिमाग में, सरकारी स्कूल पर अविश्वास की भावना पैदा मत करो।
हमारे यहां हर शिक्षक निपुण है और उनके द्वारा शिक्षा ग्रहण करनेवाले विद्यार्थी होनहार।
बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों में सशंय का वातावरण पैदा मत करो। जिससे की हमारी हिमाचल की भूमिका जो पढ़ाई मे अवल्ल दर्जे पर है खिसक कर जमीन पर ना आ जाये प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट !
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा,
176501
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS