दिल्ली जिसको दिल वालों की दिल्ली भी माना जाता है यहां अक्सर लोग अपने सपने पूरे करने आते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी आ जाते हैं जिससे दिलवालों की दिल्ली गंदी हो जाती है.
प्रगति मीडिया के संवाददाता मुकेश जी के द्वारा एक घटना हमारे सामने आई है यह घटना दिल्ली के उत्तम नगर की है उन्होंने बताया कि यह घटना उनके साथ ही हुई है उन्होंने अपनी जानकारी में बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी को उत्तम नगर थाने के पास में खड़ा किया था और वह किसी कार्य से थोड़ा बाहर ही गए थे कि उनकी गाड़ी के सभी शीशे टूटे हुए थे और उनकी गाड़ी में से कैमरा और बाकी की बहुमूल्य चीज़ चोरी कर ली गई है .
मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में बताते हुए यह भी कहा है कि उन्होंने किसी सीक्रेट मिशन पर क्राइम से संबंधित वीडियो बनाई थी जिसके चलते हुए उनके गाड़ी के शीशे तोड़े गए और उनकी गाड़ी में रखा हुआ कैमरा व कुछ बहुमूल्य वस्तु भी गायब हो चुकी है उनकी जानकारी उन्होंने उत्तम नगर थाने में दे दी है थाने से अभी तक कोई भी ऐसी खास जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस में इसकी सूचना दे चुके हैं आगे देखते हैं कि दिलवालों की दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है और इस तरह की दिनदहाड़े होने वाली चोरी घटनाओं पर पुलिस का क्या रोश निकलता है.
							    
							    
							    
							    
COMMENTS