टोंक जिला : देवली गाँव
क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवली गाँव में प्रसाशन गाँव के संग अभियान में आयोजन कैम्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुचारुक रूप से पूरा कर लिया गया।
जिस में सम्पूर्ण विभाग के सभी सदस्यों ने भाग लिया व अपना कार्य भार समाला, वह देवली ग्रमीण सेत्र में 123 पट्टे जरी किये.
SWB के तहत शोचालयों के लिए 20 आवेदन आये, 45 जॉब कार्ड जारी किये, जन्म पंजिकिरण कि तहत 436 जन्म के आवेदन, 2 मिर्त्यु के आवेदन व 3 विवाह के आवेदन किये गये|
इस अभियान में ई-मित्र कियोस्क सदस्यों का बहुत योगदान रहा जिस में आधार ओपरेटर अखिल जैन, ई-मित्र कियोस्क विशाल ठागरिया व नन्द लाल सैनी द्वारा पालनाहर के 2आवेदन, न्यू पेंशन के 2 आवेदन, पेंशन वार्षिक सत्यापन 20 के आवेदन, आधार एनरोमेंट के 4 आवेदन, जन आधार एनरोमेंट के 5 आवेदन, राशन कार्ड के 25 आवेदन, PMJJBY के तहत 5 आवेदन व PMSBY के तहत 4 आवेदन किये|
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS