हरिपुर कॉलेज एनएसयूआई की कार्यकारणी हुई गठित।
हरिपुर एनएसयूआई की बैठक गुरुवार को एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित की अध्यक्षता में की गई जिसमें एनएसयूआई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें उपाध्यक्ष अभिषेक, अतुल, साक्षी, अमनप्रीत को सचिव कनिका, विकास, शिखा, शालु को , महासचिव नंदिता,राखी,चाहत,श्रेया को बनाया गया । इसके अलाबा महाविद्यालय में लड़कियों की हेड शिवानी को बनाया है । इसके उपरांत सभी कक्षाओं के सी.आर. हेड भी बनाए गए, बीएससी फर्स्ट ईयर में ऋतिक, बीएससी सेकंड में सौरव ,बीएससी थर्ड में सारांश ,बीकॉम फर्स्ट में श्रुति, बीकॉम सेकंड में प्रियंका,बीकॉम थर्ड में दीक्षा,बीए फर्स्ट में पूनम, बीए सेकंड में निखिल, बीए थर्ड में अनमोल को क्लास हैड सी आर बनाया गया ।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS