दुर्गा पूजा समिति की बैठक सोमवार को रेम्बा दुर्गा मंदिर में हुई।बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से करने का निर्णय
एक समुदाय विशेष को टारगेट करना प्रशासन की दोहरी नीति
गिरिडीह से दीपक कुमार वर्मा की खबर
दुर्गा पूजा समिति की बैठक सोमवार को रेम्बा दुर्गा मंदिर में हुई।बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।तय किया गया कि पूजा धूमधाम से होगी।प्रशासन कोविड के नाम पर सिर्फ समुदाय विशेष को टारगेट करता है।इसे कतई नही माना जाएगा।निर्णय हुआ कि कोविड का प्रसार न हो इसके लिए सावधानी बरती जाएगी।तय हुआ कि धर्म कार्य से मंत्रोच्चार से ही कोविड जैसी महामारी का खात्मा हो सकता है।इधर सरकार सिर्फ धार्मिक कार्य पर ही प्रतिबंध लगाती है।उपासना की स्वतंत्रता का हनन का किसी को अधिकार नही है।
बैठक में पूजा के दौरान साफ सफाई रखने शांति पूर्ण माहौल में पूजा करने का निर्णय लिया गया।भब्य गेट एवं साज सज्जा का निर्णय लिया गया।बैठक में नया मन्दिर को शीघ्र तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।प्रगति मीडिया न्यूज़
प्रगति मीडिया गिरडीह बिहार
दीपक कुमार वर्मा
COMMENTS