चोरों का हौसला हुआ बुलंद दिन हो या रात बेखौफ होकर कर रहे चोरी व छिनैती ।
घर के सामने खड़ी मार्शल को चोरो ने माल सहित किया पार
जौनपुर (मड़ियाहूं) कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास स्थित चोरों ने बीती रात्रि UP66B0670 मार्शल गाड़ी में लदा माल सहित गुरुवार की रात चोर उठा ले गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस से महज करीब छः सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने मार्शल चोरी की घटना को अंजाम देकर गाड़ी मालिको में दहशत पैदा कर दिया है। बाईपास होने के नाते यहां पुलिस हमेसा गस्त में भी रहती है बावजूद इसके हौसलाबुलन्द चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुभम मोदनवाल पुत्र शिव शंकर मोदनवाल निवासी बड़ागांव वाराणसी जो कि अपना व्यवसाय इस समय हाल पता शिवपुर बाईपास मडियाहू में रहकर करते थे और रोज की भाति अपने बोलेरो मार्शल गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर रात में सोते थे।परंतु चोरों ने आज अपना हाथ साफ ही कर लिया ।आखिर थाने के आसपास का एरिया ही सुरक्षित नही तो फिर पूरा थाना क्षेत्र के लोग कैसे सुरक्षित रहेगे यह सोचनीय विषय है।
वही बोलेरो स्वामी घटना के बाद से थाने का चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं विगत कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी, छिनैती की घटनाओं की वारदातें बढ़ गई हैं ।जैसा कि प्राप्त सूचना के अनुसार विगत 16 अप्रैल को मडियाहू नगर की एक मेडिकल की दुकान में सेंध लगाकर लगभग तीन लाख का माल चोरों ने ले जाने में सफल रहे ।
तथा 5 मई को मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन छिनैती करने में भी सफल रहे। 19 मई को मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सहोपट्टी गांव में शादी समारोह में गए युवक की बाइक चोरों ने उड़ाने में सफल रहे।28 मई को अपाचे सवार लुटेरों ने शीतलगंज मोकलपुर मोड़ से महिला के गले से चैन छिनने में सफल रहे। साथ ही साथ विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र के परसत गांव के पास भी अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। इस तरह से यदि देखा जाए तो मडियाहू कोतवाली क्षेत्र में छिनैती व चोरी की घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है। इस पर मड़ियाहूं पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है पुलिस के ऊपर इसका कोई असर नहीं है।
घर के सामने खड़ी मार्शल को चोरो ने माल सहित किया पार
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास स्थित चोरों ने बीती रात्रि UP66B0670 मार्शल गाड़ी में लदा माल सहित गुरुवार की रात चोर उठा ले गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस से महज करीब छः सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने मार्शल चोरी की घटना को अंजाम देकर गाड़ी मालिको में दहशत पैदा कर दिया है। बाईपास होने के नाते यहां पुलिस हमेसा गस्त में भी रहती है बावजूद इसके हौसलाबुलन्द चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुभम मोदनवाल पुत्र शिव शंकर मोदनवाल निवासी बड़ागांव वाराणसी जो कि अपना व्यवसाय इस समय हाल पता शिवपुर बाईपास मडियाहू में रहकर करते थे और रोज की भाति अपने बोलेरो मार्शल गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर रात में सोते थे।परंतु चोरों ने आज अपना हाथ साफ ही कर लिया ।आखिर थाने के आसपास का एरिया ही सुरक्षित नही तो फिर पूरा थाना क्षेत्र के लोग कैसे सुरक्षित रहेगे यह सोचनीय विषय है।
वही बोलेरो स्वामी घटना के बाद से थाने का चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं विगत कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी, छिनैती की घटनाओं की वारदातें बढ़ गई हैं ।जैसा कि प्राप्त सूचना के अनुसार विगत 16 अप्रैल को मडियाहू नगर की एक मेडिकल की दुकान में सेंध लगाकर लगभग तीन लाख का माल चोरों ने ले जाने में सफल रहे ।
5 मई को मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन छिनैती करने में भी सफल रहे। 19 मई को मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सहोपट्टी गांव में शादी समारोह में गए युवक की बाइक चोरों ने उड़ाने में सफल रहे।28 मई को अपाचे सवार लुटेरों ने शीतलगंज मोकलपुर मोड़ से महिला के गले से चैन छिनने में सफल रहे। साथ ही साथ विगत दिनों कोतवाली क्षेत्र के परसत गांव के पास भी अपाचे सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। इस तरह से यदि देखा जाए तो मडियाहू कोतवाली क्षेत्र में छिनैती व चोरी की घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है। इस पर मड़ियाहूं पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है पुलिस के ऊपर इसका कोई असर नहीं है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS