धन्ना सेठो ने हड़प ली सरकारी भूमि नहीं छोड़ा बेलीजट्टा को जाने के लिए रास्ता
जिला कांगड़ा के अंतर्गत ब्लॉक फतेहपुर की पंचायत रियाली में सरकारी भूमि भारी मात्रा में पड़ी है
जिसकी मात्रा बहुत ज्यादा है जिसे देखकर धन्ना सेठों की नीयत बदल रही है भूमिहीन किसानों के लिए तो सही है लेकिन जिनकी कई एकड़ जमीन है भो भी सरकारी भूमि को देखकर लार छोड़ रहे हैं कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत रीयाली के अंतर्गत बेलालुधियारचाँ से बेलीजटा को आने वाला मुख्य मार्ग हैं और उसके इर्दगिर्द हजारों एकड़ सरकारी भूमि हुआ करती थी जिसमे जंगली पशु अपना भोजन डुड लेते थे ओर किसी प्रकार का जमिन्दरो का नुकसान कम होता था लेकिन आज चारों तरफ सरकारी भूमि पर बाउंड्री बन चुकी है और मवेशीयो को रहने के लिए मुश्किल हो गई है एक बात ओर कि बेलीजट्टा मार्ग पर किसी गाड़ी को पास देना बहुत मुश्किल हो गया है इसी समस्या को देखते हुए भाई गुरमुख सिंह सेवासोसाइटी वाले ने एसडीएम फतेहपुर से फोन कॉल के माध्यम से बातचीत की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया उसके पश्चात एसडीएम महोदय जी ने यह आश्वासन दिया कि मैं पटवार दफतर बहादुपुर को सूचित करता हूं लेकिन आज 4/5 दिन हो गए हैं कोई कार्यवाही नहीं हुई है और धन्ना सेठों के हौसले बढ़े हुए हैं जो लगातार अपनी बाउंड्री रास्ते को तंग करने में लगे हुए हैं बता दे कि यहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपने घर की इमारतें सरकारी भूमि पर बनाई है और उन्हें पक्की ईटे लगाकर बनाया और गया है जिसकी सूचना समय-समय पर एसडीएम कार्यालय लिखित सूचना वि दी गई थी लेकिन वह सूचना पत्र अभी पटवार वृत्त में ही पड़ी है जिसकी कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई क्या संबंधित प्रशासन को घूस देकर यह कार्य हो रहे हैं या कोई राजनितिक पार्टी करवा रही है सवाल तो बनते हैं आखिर कब तक होगी कार्रवाई आपके समक्ष जल्द लाएंगे। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार के साथ गुरमुख सिंह फतेहपुर की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS