मांगो को लेकर 02 अक्टूबर को सत्याग्रह सन्देश व 01 नवंबर 2020 को शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा
पखांजूर:- शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सम्बोधित करते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देकर वेतन निर्धारण कर जुलाई 2020 से संविलियन करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सरकार व शासन से किया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ,जिला सचिव संतोष जायसवाल ने बताया कि वर्चुअल सभा में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि मांगो को लेकर 02 अक्टूबर 2020 को शिक्षक अपने घर से ही सत्याग्रह सन्देश कार्यक्रम करेंगे तथा 01 नवंबर 2020 को शिक्षा कर्मी का काला अध्य्याय समाप्त होगा, साथ ही समस्त शिक्षको को उनके वांछित अधिकार मिले, इसके लिए 01 नवंबर को शिक्षक अपने घर से ही शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश वर्चुअल महासभा में की।
महासभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1 जुलाई 2018 से एसोसिएशन ने नए तेवर - नए कलेवर के साथ शिक्षक हित के लिए एकाधिकार से कार्य किया है, इस अवधि में भी वर्ग विशेष को भ्रमित करने वाले समूह ने शिक्षक हित मे कोई भी सार्थक कार्य व प्रयास नही किया, जिससे हजारो शिक्षक एसोसिएशन में लौटे है, हम सभी का स्वागत करते है, शिक्षक हित मे लगातार कार्य करने व सभी शिक्षको के अधिकार हेतु संघर्ष करने का भरोसा देते हुए एसोसिएशन के बैनर में शिक्षको को एकजुट होने का आग्रह किया गया।
ऑनलाइन, ऑफलाइन व विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है, ऐसे शिक्षकों को वर्चुअल महासभा के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक वाजिद खान,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी ,भोला प्रसाद ठाकुर,सत्यनारायण नायक, गोरखनाथ ध्रुव, धर्मराज कोरेटी,मनीष तिवारी, खम्मन नेताम ने कहा कि शिक्षक संवर्ग के मांगो व समस्या को सरकार व शासन द्वारा दूर नही किया जा रहा है, शासन के सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, शिक्षा विभाग मुक़दर्शक बन गया है, इसलिए टीचर्स एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर व वर्चुअल महासभा आयोजित कर शिक्षको की मांग को शासन तक पहुंचाते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा के फेसबुक लाइव में शामिल शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों के कमेंट्स, शेयर ,लाइक व जुड़ने से मांगो को सरकार तक मजबूती से पहुचाने में सफल हुए है।
दिवंगत शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी को श्रद्धाजलि दी गई, वर्चुअल महासभा के फ़ेसबुक लाइव को 21342 शिक्षकों ने देखा, 7732 शिक्षकों ने कमेंट्स किया, 1862 शिक्षकों ने लाइक किया व 572 शिक्षकों ने शेयर करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की, इस दौरान शिक्षको के प्रश्न का समाधान भी किया गया।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS