जौनपुर
पुरानी रंजिश की वजह से युवक की की लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत नगर के ईदगाह मैदान के पास पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने मडियाहू से घर जा रहे युवक पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जमकर मारे -पीटे जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं दाहिना हाथ भी टूट गया बताया जाता है कि दशरथ यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ग्राम पलटूपुर थाना बरसठी, जो तहसील में कर्मचारी है ।कार्यालय बंद होने के बाद वह मडियाहू से अपने घर जा रहा था। कि ईदगाह रोड पर पहले से घात लगाए हुए जय कुमार यादव पुत्र हरि नारायण यादव निवासी ग्राम पलटूपुर थाना बरसठी अपने साथ दो अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडा से उनके ऊपर हमला बोल दिया बाइक से जा रहे थे हेलमेट लगाए थे हमला इतना तेज था कि हेलमेट चूर-चूर हो गया दाहिना हाथ भी टूट गया ।इसकी तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS