Student power of unity ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है। आगामी शुक्रवार 11.09.2020 को संपूर्ण परलकोट बंद का ऐलान किया है। छात्र संघ ने नेटवर्क की समस्या को लेके पिछले कई दिनों से sdm को ज्ञापन भी दिया तथा उनके ज्ञापन के अनुसार 10 दिनों के भीतर संघ परलकोट बंद रखा है। इस बंद मे परलकोट छेत्र के कापसी, पखांजूर, बन्दे, परलकोट किसान संघ, बंग बंधु जान कल्याण समिति टीचर्स असोसिएशन तथा अन्य कई संगठनों ने भारी समर्थन किया है।
COMMENTS