बायतु बाड़मेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रतिभावन छात्र रवि प्रताप पुत्र स्व. महेंद्र कुमार पूनड़ ने कक्षा 12 विज्ञान में 89.20% व कुमारी पूजा पुत्री गिरधारी राम पूनड़(सहायक ग्राम विकास अधिकारी बायतु पनजी) ने कक्षा 10 में 90.17% अंक हासिल करने पर मेघवाल समाज के गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण व गुलदस्ते भेंट कर बहूमान किया गया।
[post_ads]
भारतीय स्वाभिमान परिषद के जिला सहसंयोजक ताराचंद तवर ने बताया कि सकारात्मक सोच व लक्ष्य निर्धारित करके परिश्रम करने पर मंजिल अवश्य मिलती है। दोनों प्रतिभावन विद्यार्थियों ने बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं।
इस अवसर पर नौसर के पूर्व सरपंच शंकरलाल बोस, बहुजन क्रांति मोर्चा बायतु के ब्लॉक संयोजक चंपालाल कोड़ेचा, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला सदस्य दिनेश पंवार, भारतीय स्वाभिमान परिषद के बायतु ब्लॉक संयोजक लालाराम चवदहिया, समाजसेवी मदनलाल नामा गादेसरा, भीम आर्मी प्रचार मंत्री कुणाल कोडेचा, तरुण भाटिया, जगदीश कोडेचा, सुमेर चवदहीया, वरिष्ठ समाजसेवी मोहब्बताराम पूनड़, एडवोकेट सुरेश पूनड़ उपस्थित थे।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर-शौकत सोलंकी
COMMENTS