जौनपुर।
बाइक की आमने सामने टक्कर में 3 लोग हुए घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं - मछलीशहर मार्ग मार्ग पर पातालनाथ मंदिर के निकट दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना के बारे में बताया जाता है ।कि काजीपुर ग्राम निवासी विनोद यादव अपने 5 वर्ष पुत्र ईश्वर को लेकर अपनी ससुराल गौरा गए थे। दोपहर बाद वह वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग पर स्थित पाताल नाथ मंदिर के पास पहुंचे की सामने से आ रही बाइक पर जोरदार टक्कर हो गई। जिससे विनोद उम्र 24 वर्ष व ईश्वर उम्र 5 वर्ष व स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख कर सभी को जिला अस्पताल जौनपुर उचित इलाज हेतु रेफर कर दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS