मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें बुधवार सुबह चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 25 जुलाई को शिवराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर खुद को अलग रखने और सात दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल से ही वर्चुअल कैबिनेट बैठक की थी। इस बैठक में चौहान ने कहा था कि यह भगवान राम के भक्तों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है कि राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। चौहान ने बैठक में मौजूद मंत्रियों से कहा था कि 'मैं आज और कल अस्पताल में दीया जलाऊंगा। आप भी मिट्टी के दीये जलाएं और अपने घरों को सजाएं।' मंगलवार को चौहान ने अस्पताल में दिया जलाया था और बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
चिरायु हॉस्पिटल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज को आईसीएमआर की 8 मई 2020 की गाइडलाइन के मुताबिक डिस्चार्ज किया गया. वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। आईसीएमआर की इस गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि पेशेंट में 10 दिन बाद कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
बुलेटिन में ये भी कहा गया है कि सीएम को पिछले 3 दिन से बुखार भी नही आया है। ऐसे में डिस्चार्ज करने से पहले उनका फिर से कोविड टेस्ट करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है। चिरायु अस्पताल ने सीएम को डिस्चार्ज होने के बाद 7 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है, इस दौरान उन्हें खुद को मॉनिटर करना होगा।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS